Psalms 113

यहोवा की प्रशंसा करो! हे यहोवा के सेवकों यहोवा की स्तुति करो, उसका गुणगान करो! यहोवा के नाम की प्रशंसा करो!
你们要讚美耶和华!耶和华的仆人哪,你们要讚美,讚美耶和华的名!
यहोवा का नाम आज और सदा सदा के लिये और अधिक धन्य हो। यह मेरी कामना है।
耶和华的名是应当称颂的,从今时直到永远!
मेरी यह कामना है, यहोवा के नाम का गुण पूरब से जहाँ सूरज उगता है, पश्चिम तक उस स्थान में जहाँ सूरज डूबता है गाया जाये।
从日出之地到日落之处,耶和华的名是应当讚美的!
यहोवा सभी राष्ट्रों से महान है। उसकी महिमा आकाशों तक उठती है।
耶和华超乎万民之上;他的荣耀高过诸天。
हमारे परमेश्वर के समान कोई भी व्यक्ति नहीं है। परमेश्वर ऊँचे अम्बर में विराजता है।
谁像耶和华─我们的 神呢?他坐在至高之处,
ताकि परमेश्वर अम्बर और नीचे धरती को देख पाये।
自己谦卑,观看天上地下的事。
परमेश्वर दीनों को धूल से उठाता है। परमेश्वर भिखारियों को कूड़े के घूरे से उठाता है।
他从灰尘里抬举贫寒人,从粪堆中提拔穷乏人,
परमेश्वर उन्हें महत्वपूर्ण बनाता है। परमेश्वर उन लोगों को महत्वपूर्ण मुखिया बनाता है।
使他们与王子同坐,就是与本国的王子同坐。
चाहै कोई निपूती बाँझ स्त्री हो, परमेश्वर उसे बच्चे दे देगा और उसको प्रसन्न करेगा। यहोवा का गुणगान करो!
他使不能生育的妇人安居家中,为多子的乐母。你们要讚美耶和华!