Job 40

Disse mais o Senhor a Jó:
यहोवा ने अय्यूब से कहा:
Contenderá contra o Todo-Poderoso o censurador? Quem assim argúi a Deus, responda a estas coisas.
“अय्यूब तूने सर्वशक्तिमान परमेश्वर से तर्क किया। तूने बुरे काम करने का मुझे दोषी ठहराया। अब तू मुझको उत्तर दे।”
Então Jó respondeu ao Senhor, e disse:
इस पर अय्यूब ने उत्तर देते हुए परमेश्वर से कहा:
Eis que sou vil; que te responderia eu? Antes ponho a minha mão sobre a boca.
“मैं तो कुछ कहने के लिये बहुत ही तुच्छ हूँ। मैं तुझसे क्या कह सकता हूँ? मैं तुझे कोई उत्तर नहीं दे सकता। मैं अपना हाथ अपने मुख पर रख लूँगा।
Uma vez tenho falado, e não replicarei; ou ainda duas vezes, porém não prosseguirei.
मैंने एक बार कहा किन्तु अब मैं उत्तर नहीं दूँगा। फिर मैंने दोबारा कहा किन्तु अब और कुछ नहीं बोलूँगा।”
Então, do meio do redemoinho, o Senhor respondeu a Jó:
इसके बाद यहोवा ने आँधी में बोलते हुए अय्यूब से कहा:
Cinge agora os teus lombos como homem; eu te perguntarei a ti, e tu me responderás.
अय्यूब, तू पुरुष की तरह खड़ा हो, मैं तुझ से कुछ प्रश्न पूछूँगा और तू उन प्रश्नों का उत्तर मुझे देगा।
Farás tu vão também o meu juízo, ou me condenarás para te justificares a ti?
अय्यूब क्या तू सोचता है कि मैं न्यायपूर्ण नहीं हूँ? क्या तू मुझे बुरा काम करने का दोषी मानता है ताकि तू यह दिखा सके कि तू उचित है?
Ou tens braço como Deus; ou podes trovejar com uma voz como a dele?
अय्यूब, बता क्या मेरे शस्त्र इतने शक्तिशाली हैं जितने कि मेरे शस्त्र हैं? क्या तू अपनी वाणी को उतना ऊँचा गरजा सकता है जितनी मेरी वाणी है?
Orna-te, pois, de excelência e dignidade, e veste-te de glória e de esplendor.
यदि तू वैसा कर सकता है तो तू स्वयं को आदर और महिमा दे तथा महिमा और उज्वलता को उसी प्रकार धारण कर जैसे कोई वस्त्र धारण करता है।
Derrama as inundações da tua ira, e atenta para todo soberbo, e abate-o.
अय्यूब, यदि तू मेरे समान है, तो अभिमानी लोगों से घृणा कर। अय्यूब, तू उन अहंकारी लोगों पर अपना क्रोध बरसा और उन्हें तू विनम्र बना दे।
Olha para todo soberbo, e humilha-o, e calca aos pés os ímpios onde estão.
हाँ, अय्यूब उन अहंकारी लोगों को देख और तू उन्हें विनम्र बना दे। उन दुष्टों को तू कुचल दे जहाँ भी वे खड़े हों।
Esconde-os juntamente no pó; ata-lhes os rostos no lugar escondido.
तू सभी अभिमानियों को मिट्टी में गाड़ दे और उनकी देहों पर कफन लपेट कर तू उनको उनकी कब्रों में रख दे।
Então também eu de ti confessarei que a tua mão direita te poderá salvar.
अय्यूब, यदि तू इन सब बातों को कर सकता है तो मैं यह तेरे सामने स्वीकार करूँगा कि तू स्वयं को बचा सकता है।
Contempla agora o hipopótamo, que eu criei como a ti, que come a erva como o boi.
“अय्यूब, देख तू, उस जलगज को मैंने (परमेश्वर) ने बनाया है और मैंने ही तुझे बनाया है। जलगज उसी प्रकार घास खाती है, जैसे गाय घास खाती है।
Eis que a sua força está nos seus lombos, e o seu poder nos músculos do seu ventre.
जलगज के शरीर में बहुत शक्ति होती है। उसके पेट की माँसपेशियाँ बहुत शक्तिशाली होती हैं।
Ele enrija a sua cauda como o cedro; os nervos das suas coxas são entretecidos.
जलगज की पूँछ दृढ़ता से ऐसी रहती है जैसा देवदार का वृक्ष खड़ा रहता है। उसके पैर की माँसपेशियाँ बहुत सुदृढ़ होती हैं।
Os seus ossos são como tubos de bronze, as suas costelas como barras de ferro.
जलगज की हड्‌डियाँ काँसे की भाँति सुदृढ़ होती है, और पाँव उसके लोहे की छड़ों जैसे।
Ele é obra prima dos caminhos de Deus; aquele que o fez o proveu da sua espada.
जलगज पहला पशु है जिसे मैंने (परमेश्वर) बनाया है किन्तु मैं उस को हरा सकता हूँ।
Em verdade os montes lhe produzem pasto, onde todos os animais do campo folgam.
जलगज जो भोजन करता है उसे उसको वे पहाड़ देते हैं जहाँ बनैले पशु विचरते हैं।
Deita-se debaixo dos lotos, no esconderijo dos canaviais e no pântano.
जलगज कमल के पौधे के नीचे पड़ा रहता है और कीचड़ में सरकण्ड़ों की आड़ में छिपा रहता है।
Os lotos cobrem-no com sua sombra; os salgueiros do ribeiro o cercam.
कमल के पौधे जलगज को अपनी छाया में छिपाते है। वह बाँस के पेड़ों के तले रहता हैं, जो नदी के पास उगा करते है।
Eis que se um rio trasborda, ele não treme; sente-se seguro ainda que o Jordão se levante até a sua boca.
यदि नदी में बाढ़ आ जाये तो भी जल गज भागता नहीं है। यदि यरदन नदी भी उसके मुख पर थपेड़े मारे तो भी वह डरता नहीं है।
Poderá alguém apanhá-lo quando ele estiver de vigia, ou com laços lhe furar o nariz?
जल गज की आँखों को कोई नहीं फोड़ सकता है और उसे कोई भी जाल में नहीं फँसा सकता।